पाकिस्तान की तोरखम सीमा और स्पिन बोल्डक सीमा पार से अफगान परिवारों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। अफगानिस्तान के उच्चायोग ने आज एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने कल साढ़े चार हजार से अधिक अफगान शरणार्थियों को बाहर निकाला।
शनिवार को साढ़े छह हजार अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सरकार इस वर्ष तीस लाख अफगानी लोगों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी में है। लगभग 70 लाख अफगान शरणार्थी पाकिस्तान और ईरान में रह रहे हैं।