रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत की निर्णायक कार्रवाई की गूंज पूरे विश्व ने सुनी है। नई दिल्ली में विजय दिवस के उपलक्ष्य में वेटरन्स इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को सशस्त्र बलों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वदेशीकरण की ओर अग्रसर है।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि नया भारत अब दुनिया भर के 92 देशों को हथियार और गोला-बारूद निर्यात कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश का रक्षा निर्यात 23 हजार 622 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जबकि रक्षा उत्पादन एक लाख 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने 1971 के युद्ध में शहीद हुए उन सैनिकों को भी याद किया, जिन्होंने पाकिस्तान पर भारत की विजय और बांग्लादेश की आजादी के मार्ग प्रशस्त करने वाले युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान देने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स 2025 से भी सम्मानित किया।