शिक्षा विभाग ने पहले और दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त रह गये पदों को जोड़ते हुए तीसरे चरण के लिए कोटिवार पदों की गणना का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया है। सभी जिलों को रिक्त पदों की गणना कर कोटिवार पद तीन दिनों के अंदर विभाग को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
Site Admin | अगस्त 20, 2024 1:04 अपराह्न
शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के लिए कोटिवार पदों की गणना का निर्देश दिया
