चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान से आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के साथ ही भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी-स्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 4:09 अपराह्न | Fourth Kedar Rudranath Temple | चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर
चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद
