राजस्व खुफिया निदेशालय ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान में शुक्रवार को मालदीव की ओर जा रहे एक जहाज से लगभग 30 किलोग्राम हशीश तेल जब्त किया है। इसका मूल्य लगभग 33 करोड़ रुपये है। निदेशालय के अधिकारियों को तूतीकोरिन पुराने बंदरगाह से रवाना हुए एक जहाज पर हशीश तेल के मौजूद होने की विशेष खुफिया जानकारी मिली।
निदेशालय की सूचना पर, भारतीय तटरक्षक बल ने 5 मार्च को कन्याकुमारी तट के पास जहाज को रोका। जहाज पर सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।