दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के आज चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है। चक्रवात के अगले दो दिनों में श्रीलंका के समुद्री तटों से होते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है।
चक्रवात के असर से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं। आन्ध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अगले दो दिनों के दौरान तमिलनाडु, श्रीलंका और दक्षिणी आन्ध्र प्रदेश के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।