कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग फिर उबरने लगी है। उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टीना फ्रीलैंड के अचानक इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो के त्याग पत्र की मांग तेज हो गई है। उप-प्रधानमंत्री ने अमरीका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार शुल्कों को लेकर दी गई धमकियों पर ट्रूडों के साथ मतभेद होने के कारण इस्तीफा दिया था।
फ्रीलैंड ने कनाडा के वित्त मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया और उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री ट्रूडों के खिलाफ खुलकर सामने आने के रूप में देखा जा रहा है।
सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के एक तिहाई सांसद अब कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने लगे हैं, जिससे देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है। ट्रूडो के इस्तीफे की मांग करने वाले सांसदों की संख्या अब लगभग साठ हो गई है।