लेबनान में हिज़्बुल्लाह के इलाकों पर इज़रायल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल से शुरू हुए हमले में 1835 लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार इजरायल की सेना ने कहा है कि वह आज भी लेबनान में ‘आक्रामक कार्रवाई जारी रखेगी।
उधर हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने हाइफा के दक्षिण में स्थित इजराइल के इलियाकिम सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागीं।
इस बीच विश्व नेताओं और संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल तनाव कम करने का आह्वान किया है। अमरीका ने एक बयान में कहा कि अमरीका, गाजा युद्धविराम और हमास के साथ बंदी समझौते के लिए प्रतिबद्ध है और दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करना चाहता है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरश ने कहा है कि वह इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते हालात और बच्चों तथा महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने से चिंतित हैं।