मार्च 8, 2025 9:00 अपराह्न

printer

सीरिया में तटीय लताकिया क्षेत्र में सेना और अपदस्थ नेता बशर अल-असद के सशस्त्र समर्थकों के बीच संघर्ष में मृतकों की संख्या बढ़कर 500 से अधिक

सीरिया में तटीय लताकिया क्षेत्र में सेना और अपदस्थ नेता बशर अल-असद के सशस्त्र समर्थकों के बीच संघर्ष में मृतकों की संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई है। ब्रिटेन में मानव अधिकारों की संस्‍था के अनुसार संघर्ष में अब तक लगभग एक सौ बीस विद्रोही और 93 सैनिक मारे जा चुके हैं। तीन सौ तीस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, सीरिया के अधिकारियों ने मृतकों की संख्‍या की जानकारी नहीं दी है।

 

    सीरिया के गुप्‍तचर सेवा के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन अपराधों की योजना के पीछे अपदस्‍थ सरकार से सम्‍बन्धित पूर्व सैन्‍य और सुरक्षा अधिकारियों का हाथ है।

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सैन्‍य बलों ने तेजी से कार्रवाई की है और उन क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है जहां सुरक्षा बलों पर हमले हुए थे।