हो गई है। अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों के लोगों ने कल रात इथेनॉल से बनी नकली शराब पी ली थी।
मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच दो आबकारी अधिकारियों, एक पुलिस उपाधीक्षक और एक थाना प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है।
अब तक सरगना समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
उधर, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हादसे पर मुख्यमंत्री की आलोचना की है।