देश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र ने पिछले वित्त-वर्ष में मार्च के अंत तक 25 गीगावाट की रिकार्ड ऊर्जा क्षमता हासिल की है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज नई दिल्ली में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में सौर ऊर्जा की भागीदारी पिछले वित्त वर्ष में 15 गीगावाट से बढ़कर लगभग 21 गीगावाट हो गई।
श्री जोशी ने कहा कि परिवहन क्षेत्र और घरों को कार्बन मुक्त करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।