सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि देश का एमएसएमई नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक बन गया है और देश भर में सात करोड़ से ज़्यादा इकाइयाँ काम कर रही हैं।
नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई मंडप का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसएमई ने देश भर में 30 करोड़ से ज़्यादा लोगों के लिए रोज़गार सृजित किया है और सरकार का लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में लगभग 60 करोड़ रोज़गार सृजित करना है।
उन्होंने कहा कि यह मंडप लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों को प्रदर्शित करता है। साथ ही कारीगरों तथा उद्यमियों को देश की सांस्कृतिक और हस्तशिल्प विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करता है।