देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 जून को समाप्त हुए सप्ताह में पांच अरब 17 करोड डॉलर से अधिक बढ़कर 696 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकडो के अनुसार इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति तीन अरब 40 करोड डॉलर बढकर 587 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्वर्ण भंडार में एक अरब 50 करोड डॉलर की बढोतरी हुई और यह 85 अरब 88 करोड डॉलर पर पहुंच गया। इस बीच एसडीआर 102 मीलियन डॉलर बढकर 18 अरब 67 करोड डॉलर पर पहुंच गया।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखे गए भारतीय रिजर्व बैंक का धन 14 मीलियन डॉलर बढकर चार अरब 40 करोड डॉलर पर पहुंच गया।