देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 मई को समाप्त सप्ताह में चार अरब 88 करोड डॉलर घटकर 6 खरब 85 अरब 70 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इसके विपरीत, स्वर्ण भंडार पांच अरब दस करोड डॉलर घटकर 81 अरब 21 करोड डॉलर रह गया।
इस बीच, विशेष आहरण अधिकार चार करोड तीस लाख डॉलर घटकर 18 अरब 49 करोड डॉलर से अधिक हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में केंद्रीय बैंक की स्थिति भी तीस लाख डॉलर घटकर चार अरब 37 करोड डॉलर पर पहुंच गई।