मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 6:52 अपराह्न

printer

देश के चालू खाते का घाटा दूसरी-तिमाही में घटकर 11 अरब 20 करोड़ डॉलर पर आ गया

देश के चालू खाते का घाटा (सीएडी) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 11 अरब 20 करोड़ डॉलर पर आ गया, जो जीडीपी का एक दशमलव दो प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई  की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा 11 अरब 30 करोड़ डॉलर पर था।

 

चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान देश के भुगतान संतुलन पर आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक कारोबार घाटा पिछले वर्ष की समान अवधि में 64 अरब 50 करोड़ डॉलर था, जो इस बार बढ़कर दूसरी तिमाही में 75 अरब 30 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

 

    आंकड़ों से यह जानकारी भी मिलती है कि कुल सेवा प्राप्तियां इसी अवधि में पिछले साल के 39 अरब 90 करोड़ डॉलर से बढ़कर 44 अरब 50 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। आरबीआई ने कहा है कि कंप्यूटर, व्यवसाय, यात्रा और परिवहन सेवाओं सहित प्रमुख श्रेणियों में सेवाओं का निर्यात वार्षिक आधार पर बढ़ा है।

 

केन्‍द्रीय बैंक के अनुसार 2023-24 की दूसरी तिमाही में विदेश में कार्यरत भारतीय लोगों द्वारा भेजी गई निजी हस्तांतरण राशि 28 अरब 10 करोड़ डॉलर थी, जो 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 31 अरब 90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।

 

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी भी मिलती है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के तहत शुद्ध प्रवाह पिछले साल की दूसरी तिमाही में 4 अरब 90 करोड़ डॉलर था, जो चालू‍ वित्‍त वर्ष में बढ़कर लगभग 20 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला