सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा है कि देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। डॉ. मुरुगन ने समाज सुधारकों लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की याद में आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। डॉ मुरुगन ने देश की आजादी में समाज सुधारकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, अन्ना भाऊ साठे के रास्ते पर चल रहे हैं । वह सामाजिक न्याय हासिल करने के श्री साठे के प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मुरुगन ने यह भी कहा कि देश 2047 तक प्रगतिशील होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश को दुनिया में नंबर एक बनाएगी।