आज राष्ट्रीय गणित दिवस है। यह दिवस भारत के सबसे प्रभावशाली और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर के शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान निकायों और अकादमिक मंचों पर आज वैज्ञानिक प्रगति और रोजमर्रा के जीवन में गणित के महत्व को उजागर किया जाएगा।
भारत सरकार ने दिसंबर 2011 में इस दिवस की औपचारिक शुरूआत की थी और रामानुजन के गणित विषय में असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में नामित किया गया था। 2012 को राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनाया गया, जिससे गणितीय शिक्षा और अनुसंधान को संस्थागत रूप से और अधिक प्रोत्साहन मिला। 22 दिसंबर श्रीनिवास रामानुजन का जन्म है, जिनका कार्य एक शताब्दी से अधिक समय बाद भी आधुनिक गणित को प्रभावित करता है।