मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 7:56 अपराह्न

printer

देश ने वित्‍त वर्ष 2023-24 में पिछले वर्ष के मुकाबले कोयला उत्‍पादन में 11.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है: जी किशन रेड्डी

 

देश ने वित्‍त वर्ष 2023-24 में पिछले वर्ष के मुकाबले कोयला उत्‍पादन में 11 दशमलव सात एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। राज्‍यसभा में आज एक लिखित उत्‍तर में कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में देश में कोयला उत्‍पादन 998 मिलियन टन रहा, जबकि वित्‍त वर्ष 2022-23 में ये 893 मिलियन टन था। उन्‍होंने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष में जून माह में अब तक 247 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया गया है, जो पिछले वर्ष इस‍ी अवधि में 223 मिलियन टन था। इस तरह इस वर्ष जून माह तक देश के कोयला उत्‍पादन में पिछले वर्ष के मुकाबले दस दशमलव सात पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।