राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली से तीन सौ किलोमीटर के दायरे में स्थित छह ताप विद्युत संयंत्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस बायोमास को-फायरिंग मानदंडों का अनुपालन न करने के कारण जारी किए गए हैं। इस मानदंड के अनुसार थर्मल पावर प्लांट के लिए फसलों के अवशेष का उपयोग करना आवश्यक है।
पिछले वित्त वर्ष में इन विद्युत संयंत्रों का अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया। इन संयंत्रों से पर्यावरण क्षतिपूर्ति के तौर पर 61 करोड़ रुपये लिए जाने का प्रस्ताव है।