इस वर्ष नवंबर महीने में आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि सीमेंट, इस्पात, उर्वरक और कोयले के उत्पादन में नवंबर महीने में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष नवंबर महीने में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में कोयला उत्पादन में 2.1 प्रतिशत, उर्वरक उत्पादन में 5.6 प्रतिशत, सीमेंट उत्पादन में 14.5 प्रतिशत और इस्पात उत्पादन में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नवंबर महीने में कच्चे तेल के उत्पादन में 3.2 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।