मणिपुर में आज से निर्बाध आवागमन की केंद्र सरकार की पहल का राष्ट्रीय राजमार्ग-2 इम्फाल-दीमापुर रोड पर विरोध हुआ, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई।
मई, 2023 से मणिपुर में जातीय संघर्ष के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग 37 यानी इंफाल-जिरीबाम रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 यानी इंफाल-दीमापुर रोड पर आवागमन बंद था। केंद्रीय गृह मंत्री ने 1 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित सुरक्षा बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों और सुरक्षा बलों को आज से राज्य भर में निर्बाध आवागमन फिर से बहाल करने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया था।
राज्य में चुराचांदपुर और सेनापति जिलों के लिए जाने वाली यात्री बसों को आज सुबह इंफाल हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बसें और अन्य वाहन राजमार्गों पर बिना किसी बाधा के चुराचांदपुर पहुंच गए, वहीं सेनापति जिले को जाने वाली बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर विरोध का सामना करना पड़ा।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कुकी समुदाय के लिए अलग व्यवस्था बनने तक निर्बाध आवाजाही नहीं करने की मांग करते हुए कांगपोकपी जिले के गमगीफई और कीथेलमनबी इलाके में सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के एक वाहन को जला दिया और अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस विरोध प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।