नवम्बर 18, 2024 7:45 अपराह्न

printer

केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया

छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को देश का 56वांँ बाघ अभ्‍यारण्‍य अधिसूचित किया गया है। पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यह बाघ अभ्‍यारण्‍य दो हजार आठ सौ 29 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के लगभग दो हजार उन्‍चास वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ रहते हैं, वहीं उसके आसपास का लगभग सात सौ अस्‍सी वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बफर जोन है।

 

आंध्र प्रदेश में नागार्जुनसागर-श्रीशैलम और असम में मानस बाघ अभ्‍यारण्‍य के बाद यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बाघ अभ्‍यारण्‍य है।