मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 8:26 अपराह्न

printer

हर वर्ग के हित में काम कर रही है केन्द्र सरकारः शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार हर वर्ग के हित में काम कर रही है, जिससे नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। श्री चौहान आज मध्य प्रदेश के रायसेन में राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान आधारित शहरी आवास भूमि सर्वेक्षण-नक्शा कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अपनी उपज को कहीं और बेचने के इच्छुक किसानों की उपज की परिवहन लागत सरकार वहन करेगी।

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नक्शा कार्यक्रम के अंतर्गत भूमि अभिलेखों को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 

इस दौरान वाटरशेड यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई गई। नक्शा कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यम से उनके भूमि अभिलेखों तक सरल और सुरक्षित पहुंच प्रदान करना है।

 

इस पहल से भूमि संबंधी विवाद कम होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी तथा राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित थे।