केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार मणिपुर के सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मणिपुर में सुरक्षा के हालात की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय जल्द से जल्द मैतेई और कुकी दोनों समूहों से बात करेगा ताकि दोनों पक्षों के बीच मतभेद दूर किए जा सके। उन्होंने मणिपुर में सुख-शांति बहाल करने के लिए रणनीतिक तौर पर केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडी तो सुरक्षाबलों की तैनाती में वृद्धि की जाएगी। श्री शाह ने हिंसा की साजिश रचने वाले के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में सुरक्षा मजबूत करने में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है।
गृह मंत्री ने राहत शिविरों की स्थिति, विशेष रूप से भोजन, पानी, दवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उचित उपलब्धता के संबंध में भी समीक्षा की। श्री शाह ने मणिपुर के मुख्य सचिव को विस्थापित लोगों के लिए उचित स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करने और उनके पुनर्वास का निर्देश दिया।
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, थल सेनाध्यक्ष (नामित) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।