मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 5:58 अपराह्न

printer

केन्‍द्र सरकार मुस्लिम समुदाय में वंचित तबकों के हितों का संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है: किरेन रिजिजू

अल्‍पसंख्‍यक मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा कि केन्‍द्र सरकार मुस्लिम समुदाय में वंचित तबकों के हितों का संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि वक्‍फ संशोधन विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में लाकर इन तबकों के हितों का संरक्षण किया जाएगा तथा संयुक्‍त संसदीय समिति की सभी सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। वे नागपुर में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे।

श्री रिजिजू ने विधेयक के उद्देश्‍य स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि वक्‍फ की सम्‍पत्ति पर कुछ प्रभावशाली मुसलमानों ने कब्‍जा कर लिया है और मुस्लिम समुदाय के कमजोर तबकों को इस सम्‍पत्ति के लाभ से व‍ंचित रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस विधेयक के माध्‍यम से ऐसे समुदायों को न्‍याय देगी और सम्‍पत्ति के संरक्षण का नियंत्रण सरकार के हाथ में होगा।

मणिपुर हिंसा से संबंधित प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने स्‍पष्‍ट किया कि मणिपुर में हिंसा जातीय समुदायों के बीच है और यह केन्‍द्र सरकार के विरूद्ध नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सरकार इसका समाधान तलाशेगी, लेकिन सैन्‍य कार्रवाई से हिंसा नहीं रूकेगी।

इससे पहले दिन में श्री रिजिजू नाग‍पुर में डॉ0 बाबासाहेब आम्‍बेडकर के स्‍मारक दीक्षा भूमि गये और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार महाराष्‍ट्र में बौद्ध धार्मिक स्‍थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इनमें नागपुर की दीक्षा भूमि और मुम्‍बई की चैत्‍य भूमि भी शामिल है।