मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 16, 2025 8:09 पूर्वाह्न | KheloIndiapolicy | narendramodi

printer

केन्‍द्र सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया नीति लागू की; प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया नीति लागू की है। कल लालकिले के प्राचीर से स्‍वतंत्रता दिवस सम्‍बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नीति इसलिए लागू की गई है कि ताकि देश में खेलों के समग्र विकास के लिए प्रभावी प्रयास किए जा सकें।

 

उन्‍होंने कहा कि खेलो इंडिया नीति के तहत विभिन्‍न स्‍तरों और श्रेणियों में युवा खेल, विश्‍वविद्यालय खेल, शीतकालीन खेल तथा पैरा गेम्‍स सहित अनेक प्रतिस्‍पर्धाएं आयोजित की जा रही है।

 

उन्‍होंने मौजूदी पीढ़ी में बच्‍चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करने की माता-पिता की रूचि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। प्रधानंत्री ने कहा कि बच्‍चों का खेलों में रूचि लेना देश के भविष्‍य के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।

 

वर्ष 2036 में भारत ग्रीष्‍मकालीन ओलिम्पिक की मेजबानी करेगा। 2014 में शुरू की गई टार्गेट ओलिम्पिक पोडियम स्‍कीम के तहत अनेक प्रतिभाशाली खिलाडियों को ओलिम्पिक पदक हासिल करने में सहायता मिली है।

 

2020 के तोक्‍यो ओलिम्पिक में भारत ने सात पदक हासिल किए, जबकि 2024 में पेरिस में हुए ग्रीष्‍मकालीन ओलिम्पिक में भारत को छह पदक मिले थे।