मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 4:36 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना-पीएमबीजेपी के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि इस वर्ष मार्च के अंत तक कुल 14 हजार 131 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए विभिन्न स्तरों पर 990 आवेदनों की जांच की जा रही हैं। आज 206 दवा निर्माता दवाइयों, सर्जिकल उपकरणों, न्यूट्रास्युटिकल्स और आयुर्वेदिक उत्पादों की आपूर्ति के लिए पीएमबीजेपी की कार्यान्वयन एजेंसी फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया से जुड़े हैं।  अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गुणवत्ता मानकों का पालन न करने के कारण पिछले पांच वर्षों में कुल छह आपूर्तिकर्ताओं को प्रतिबंधित भी किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला