केंद्र सरकार ने त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अग्रिम रूप से 40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है। यह राशि राज्य आपदा मोचन कोष से जारी की गई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र द्वारा तैनात 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें, सेना की तीन टुकड़ियां और वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्यों में राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, त्रिपुरा के लोग इस मुश्किल स्थिति से लड़ने में नरेंद्र मोदी सरकार को कंधे से कंधा मिलाकर अपने साथ खड़ा पाएंगे।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 1:25 अपराह्न
केंद्र सरकार ने त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अग्रिम रूप से 40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी