केंद्र सरकार ने त्रिपुरा में 25 सड़क परियोजनाओं के लिए लगभग 69 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं ताकि राज्य के 30 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाया जा सके। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा है कि ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत शुरू की जा रही हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि इस पहल से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा राज्य में आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं का क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा, जिससे सरकार की समावेशी विकास की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।