दिसम्बर 25, 2025 8:12 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा मामलें में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देगा

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो उन्‍नाव दुष्‍कर्म मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित करने और जमानत दिये जाने को सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती देगा।

सीबीआई प्रवक्‍ता ने कहा कि 2017 के इस मामले में दिल्‍ली उच्च न्यायालय के आदेश के अध्‍ययन के बाद यह निर्णय लिया गया है।

सीबीआई उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के खिलाफ जल्‍दी ही सर्वोच्‍च न्‍यायालय में विशेष अवकाश याचिका दायर करेगा। सेंगर फिलहाल जेल में ही रहेगा, वह पीडि़ता के पिता की हिरासत में मृत्‍यु के लिए दस साल की सजा भी काट रहा है।

दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने मंगलवार को भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन करावास की सजा निरस्‍त कर दी थी।