दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो मादक पदार्थ तस्करों को पंजाब-हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने उनके पास से आठ सौ 82 ग्राम मादक पदार्थ और इस तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक वाहन भी जब्त किया है।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पिछले वर्ष दिसम्बर माह में छह सौ 76 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि क्राइम ब्रांच स्थानीय और अंतरराज्यीय तस्करों पर नज़र रखे हुए है, जो तस्करी में शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन सभी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।