श्रीलंका में नयी सरकार के मंत्रिमंडल की आज शपथ ग्रहण करने की संभावना है। मंत्रिमंडल में विजिथ हेराथ और लक्ष्मण निपुन अराच्छि को मंत्री बनाये जाने की संभावना है, जबकि हरिनि अमरासुरिया को प्रधानमंत्री बनाये जाने के आसार हैं।
श्री दिसानायके की संसदीय सीट खाली होने के कारण उनके स्थान पर लक्ष्मण निपुन अराच्छि को सांसद नामित किया गया था। पार्लियामेंट में नेशनल पीपल्स पावर के तीन सदस्य हैं।
एनपीपी के सांसद विजिथ हेराथ ने कहा है कि संसदीय चुनाव कराने के लिए संसद को भंग करने की संभावना पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
इस बीच रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि वे आगामी संसदीय चुनाव नहीं लडेंगे।