नागालैंड में 14वीं विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल ला गणेशन के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा कि सरकार लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा की गई पहलों और कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने नागा राजनीतिक मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
इससे पहले सदन ने दिवंगत नेताओं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और नागालैंड विधानसभा के पांच पूर्व सदस्यों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया। बजट सत्र 8 मार्च तक चलेगा।