जुलाई 6, 2024 5:03 अपराह्न | Parliament-Budget Session

printer

संसद का बजट सत्र इस महीने की 22 तारीख से शुरू होगा

 

संसद का बजट सत्र इस महीने की 22 तारीख से शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि बजट सत्र 12 अगस्‍त तक चलेगा। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय बजट 2024-25 लोकसभा में 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। श्री रिजिजू ने कहा कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट सत्र के लिए दोनों सदनों का सत्र बुलाने के प्रस्‍ताव की केन्‍द्र सरकार की सिफारिश का अनुमोदन कर दिया है।