प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बोडो शांति समझौता न केवल बोडो समुदाय के लिए लाभदायक है बल्कि इससे अन्य और शांति समझौतों के रास्ते खुले हैं।
प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली में प्रथम बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि शांति समझौते के कारण दस हजार से अधिक युवाओं ने हथियार छोड दिए हैं और असम में हिंसा रूक गई है। ये युवा समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बोडोलैंड के विकास के लिए एक हजार पांच सौ करोड रूपये का विशेष पैकेज दिया है। उन्होंने कहा कि असम सरकार ने भी इसके लिए एक विशेष विकास पैकेज दिया है।
श्री मोदी ने कहा कि बोडोलैंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सात सौ करोड रूपये से ज्यादा की राशि खर्च की गई है।
Speaking at the inauguration of the Bodoland Mohotsov. Our Government is committed to ensuring progress and prosperity for the vibrant Bodo community.https://t.co/dqr7XctkmC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि बोडोलैंड में विकास का प्रभाव देखकर संतोष होता है जिसमें लगभग पचास साल की हिंसा और रक्तपात रूक गया है।
उन्होंने नक्सलवाद के पथ पर चल रहे लोगों से बोडोलैंड के लोगों से कुछ सीखने को कहा।