मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 10:28 अपराह्न

printer

बोडो शांति समझौता न केवल बोडो समुदाय के लिए लाभदायक है बल्कि इससे अन्‍य और शांति समझौतों के रास्‍ते खुले हैं; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बोडो शांति समझौता न केवल बोडो समुदाय के लिए लाभदायक है बल्कि इससे अन्‍य और शांति समझौतों के रास्‍ते खुले हैं।

प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्‍ली में प्रथम बोडोलैंड महोत्‍सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि शांति समझौते के कारण दस हजार से अधिक युवाओं ने हथियार छोड दिए हैं और असम में हिंसा रूक गई है। ये युवा समाज की मुख्‍यधारा में शामिल हो गये हैं। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बोडोलैंड के विकास के लिए एक हजार पांच सौ करोड रूपये का विशेष पैकेज दिया है। उन्‍होंने कहा कि असम सरकार ने भी इसके लिए एक विशेष विकास पैकेज दिया है।

श्री मोदी ने कहा कि बोडोलैंड में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संस्‍कृति से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सात सौ करोड रूपये से ज्‍यादा की राशि खर्च की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बोडोलैंड में विकास का प्रभाव देखकर संतोष होता है जिसमें लगभग पचास साल की हिंसा और रक्‍तपात रूक गया है।

उन्‍होंने नक्‍सलवाद के पथ पर चल रहे लोगों से बोडोलैंड के लोगों से कुछ सीखने को कहा।       

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला