तमिलनाडु में तिरूवन्नामलाई में चट्टानें खिसकने की घटना में मारे गए सभी सात लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। तिरूवन्नामलाई और विल्लुपुरम में लगातार हो रही बारिश से जलस्रोत उफान पर हैं। मौसम विभाग ने सलेम, नीलगिरी और आसपास के इलाकों में अगले 14 घंटों तक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
Site Admin | दिसम्बर 2, 2024 8:51 अपराह्न
तमिलनाडु में तिरूवन्नामलाई में चट्टानें खिसकने की घटना में मारे गए सभी सात लोगों के शव मलबे से निकाले गए
