भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 19 तारीख को नई दिल्ली में होने की उम्मीद है। बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों सहित वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने की संभावना है और अगले मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह इस महीने की 20 तारीख को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने की उम्मीद है।
आज नई दिल्ली में दिल्ली भाजपा के नेताओं की बैठक भी हुई। इस बैठक में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।