अप्रैल 10, 2025 7:39 अपराह्न

printer

दिल्ली समेत देशभर में मनाई जा रही है 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती

24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है । यह जैन समुदाय के सर्वाधिक पवित्र दिनों में से एक है। दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने शहरवासियों को महावीर जयंती की शुभकमानाएं दी हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि महावीर जयंती हमें सद्भावना और शांति का संदेश देती है। इस पावन पर्व पर सभी को प्रण लेना चाहिए कि वह वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करेंगे। वहीं, मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता में चांदनी चौक स्थित ऐतिहासिक श्रीदिगम्‍बर जैन लाल मंदिर में दर्शन किए और दिल्‍ली के नागरिकों के लिए प्रार्थना की।

 

    भगवान महावीर के अनुयायी आज के दिन प्रार्थनाओं का मंत्रोचार तथा प्रसाद वितरण करते है और शोभा यात्रा निकालते हैं।