भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इस मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है। श्री भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने में देरी की। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए।