मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अरविंद केजरीवाल को केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना दिल्‍लीवासियों के लिए कोई आश्‍चर्य की बात नहीं- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल को केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना दिल्‍लीवासियों के लिए कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है। उन्‍होंने कहा कि श्री केजरीवाल को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने 2022 में दायर किया था।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि सीबीआई के पास पहले से ही एक अलग मूल मामला था, जिसमें केजरीवाल को पहले भी सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था और मनीष सिसोदिया पहले से ही इस मामले में गिरफ्तार हैं।

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जिस तरह कल शाम से “आप” नेता  उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं वह उनके लोकतंत्र में न्यायपालिका के प्रति विश्वास की कमी को दर्शाता है।