मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 10:38 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री अष्ट दशभुजा माता सरथल देवी की वार्षिक यात्रा किश्तवाड़ जिले से शुरू हुई 

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री अष्ट दशभुजा माता सरथल देवी की वार्षिक यात्रा कल किश्तवाड़ जिले से शुरू हुई। यात्रा का आरंभ गौरी शंकर मंदिर सरकूट में भव्‍य हवन आयोजन से हुआ जिसमें बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी। भव्‍य शोभायात्रा में छडी मुबारक विभिन्न प्रमुख स्‍थलों से गुजरी। आज सरथल देवी मंदिर में महायज्ञ संपन्‍न होगा। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा के व्‍यापक प्रबंध किए हैं। सरथल देवी को इस क्षेत्र में कुल देवी के रूप में माना जाता है। डोगरा शासन काल से ही इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन होता रहा है। श्री सरथल देवी जी ट्रस्‍ट डॉक्‍टर करण सिंह के संरक्षण में प्रतिवर्ष इस यात्रा का आयोजन करता है।