जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा हर गुजरते दिन के साथ धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ सुचारू रूप से चल रही है। 52 दिवसीय अमरनाथ जी यात्रा इस वर्ष 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समाप्त होगी, जिस दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी पड़ता है।
कल 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ जी गुफा के दर्शन किए। यात्रा के दूसरे दिन प्राकृतिक रूप से बर्फ से निर्मित भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 28 हजार तक पहुंच चुकी है।
6461 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था आज जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो चुका है। इस जत्थे में 4831 पुरुष, 1223 महिलाएं, 14 बच्चे, 332 साधु और 61 साध्वियां शामिल हैं।
वहीं, इस वर्ष की पहली छमाही तक माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है।