मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 2:32 अपराह्न | annual festival | Goddess Maa Jwalaji | temple

printer

देवी मां ज्‍वालाजी के मंदिर में वार्षिक महोत्‍सव आज पूरे श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है

    जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा जिले के पम्‍पोर क्षेत्र में स्थित देवी मां ज्‍वालाजी के मंदिर में वार्षिक महोत्‍सव आज पूरे श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। स्‍थानीय क्षेत्र में यह मेला हार चौदह के नाम से जाना जाता है। मुख्‍य रूप से कश्‍मीरी पंडितों सहित हजारों श्रद्धालु आज सुबह से ही मंदिर जा रहे हैं और आषाढ चतुर्दशी के अवसर पर माता ज्‍वालाजी का जन्‍मदिन मनाने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं।

 

    इस अवसर पर देवी मां के समक्ष यज्ञ किये जा रहे हैं और लोगों की भलाई और सम्‍पन्‍नता की कामना की जा रही है। ख्रियू और आसपास के गांव के मुसलमान कश्‍मीरी पंडितों और अन्‍य श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दे रहे हैं और वे समस्‍त पूजन सामग्री उपलब्‍ध करा रहे हैं।