केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा कल से शुरू हो रही है

केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा कल से शुरू हो रही है। तीर्थ यात्रियों का पहला जत्‍था घाटी में आधार शिविर पहुंच गया है। हजारों की संख्‍या में और तीर्थयात्री जम्‍मू में यात्री निवास में एकत्र हो गए है।

इससे पहले, आज सुबह उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू में भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से यात्रा को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं।