मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 9:03 अपराह्न

printer

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राज्‍य सरकारों और जिला प्रशासनों को फसल के मौसम के दौरान पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। आयोग ने खेतों की गतिविधियों की लगातार निगरानी करने के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्‍य जिलों में 26 केंद्रीय दल तैनात किए हैं।

 

इस वर्ष 15 सितम्‍बर से 9 अक्‍टूबर तक पंजाब में धान के अवशेष जलाने की कुल दो सौ 67 घटनाएं और हरियाणा में कुल एक सौ 87 घटनाओं की खबर मिली है।

 

    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि पराली जलाने की घटना एक गंभीर चिंता का विषय है। इसका असर राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता पर पडता है।

 

मंत्रालय ने कहा कि यह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान तथा राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की सरकार सहित सभी संबंधित हितधारकों के साथ विचार विमर्श कर रहा है।