भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश शर्मा ने भी विधेयक का पक्ष लेते हुए आरोप लगाया कि विधेयक का विरोध करने वाले संविधान के खिलाफ जा रहे हैं।
इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर इस विधेयक के बारे में एक विशेष अल्पसंख्यक समूह को गुमराह करने का आरोप लगाया। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक का विरोध करती है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सांसद पी. संदोष कुमार ने भी विधेयक पर चिंता जताते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के कुछ हिस्से असंवैधानिक हैं।
इस बीच, कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए और इसे जल्दबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए।