परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण को बड़ी संख्या में डिजिटल माध्यम से देखा गया है। वर्ष 2018 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम को केवल इंस्टाग्राम पर 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया और ढेड़ करोड़ से अधिक जुड़ाव मिले हैं।
इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में देश भर के 35 विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। इसमें परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे तैयारी, दबाव से निपटने और नेतृत्व के बारे में बातचीत शामिल थी।
इससे पहले सम्पन्न कार्यक्रम की सात कडियों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और सद्गुरु ने कई मुद्दों पर विद्यार्थियों से बात की।