नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का छठा दौर कल पूरा हो गया। उजबेकिस्तान के नौदिरबेक अब्दुसत्तोरोव अंकतालिका में सबसे ऊपर हैं। भारत के आर प्रगनानंदा दूसरे और डी. गुकेश तीसरे स्थान पर हैं।
Site Admin | जनवरी 25, 2025 8:23 पूर्वाह्न
नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का छठा दौर पूरा
