मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

नीदरलैंड्स के विज्‍क आन जी में टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंट का छठा दौर पूरा

नीदरलैंड्स के विज्‍क आन जी में टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंट का छठा दौर कल पूरा हो गया। उजबेकिस्‍तान के नौदिरबेक अब्‍दुसत्‍तोरोव अंकतालिका में सबसे ऊपर हैं। भारत के आर प्रगनानंदा दूसरे और डी. गुकेश तीसरे स्‍थान पर हैं।