फ़रवरी 20, 2025 1:38 अपराह्न

printer

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में शुरू हुआ दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा प्रदर्शनी का छठा संस्करण

 
 
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा प्रदर्शनी का छठा संस्करण आज नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में शुरू हुआ। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि दो दिन का यह आयोजन वैश्विक चमड़ा और जूता उद्योग में भारत की स्थिति को मजबूत करेगा। इस दौरान 225 भारतीय प्रदर्शक अपने नवीनतम संग्रह प्रदर्शन कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि लगभग 52 देशों के 200 से अधिक विदेशी खरीदार भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।
 
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव विमल आनंद ने कहा कि यह आयोजन भारत की वैश्विक व्यापार यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि चमड़ा और जूता उद्योग के निर्यात के विस्तार से देश वर्ष 2025-26 तक सात अरब डॉलर के निर्यात के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ रहा है।