सिख सम्प्रदाय के चौथे गुरु और श्री अमृतसर साहिब के संस्थापक, श्री गुरु रामदास जी का 491वाँ प्रकाश पर्व आज अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के सहित समूचे देश और विदेशों में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री अकाल तख्त के कार्यकारी अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है।
श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में श्रद्धालुओं के लिए गुरुओं से संबंधित ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर आज शाम श्री दरबार साहिब में दीपमाला और आतिशबाजी का भी कार्यक्रम है।